Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

Giridih: बगोदर में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, दो महीने पहले हुई थी शादी

[iprd_ads count="2"]

Giridih: बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटका गांव के लच्छीबागी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता सुमित्रा कुमारी की हत्या कर दी गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद मृतका के घर कोहराम मच गया है।

Giridih: सिर्फ दो महीने पहले हुई थी शादी

मृतका की मां विमला देवी के अनुसार, दो महीने पहले ही सुमित्रा कुमारी की शादी बगोदर थाना क्षेत्र के शुभम मेहता से की गई थी। विवाह डोमचांच स्थित शिवशक्ति धाम में हिंदू रीति-रिवाज और दान-दहेज के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही ससुरालवालों ने बाइक की मांग शुरू कर दी। परिजनों के अनुसार, उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी, इस वजह से वे बाइक देने में असमर्थ थे। इसके बाद से सुमित्रा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

Giridih: हत्या कर लटकाया गया फांसी पर

विमला देवी ने बगोदर थाना में दिए गए लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मारपीट कर हत्या की गई और फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। गर्दन पर चोट के निशान इसकी पुष्टि करते हैं।

Giridih: दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आवेदन के आधार पर पति शुभम कुमार, ससुर पप्पू मेहता, सास मुन्नी देवी, और अन्य परिजनों पार्वती मोसोमात व खुशी कुमारी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज (FIR) कर लिया है। मृतका की मां ने कहा कि उनकी बेटी उन्हें फोन पर अक्सर प्रताड़ना की बात बताया करती थी। उन्होंने सरकार और प्रशासन से त्वरित न्याय की मांग की है।