Giridih : गिरिडीह के गावां प्रखंड में मंगलवार को बारिश ने खूब कहर बरपाया है। बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई है। कल रात हुई तेज बारिश होने से दो घरों की दीवार गिर गया। घर गिरने के कारण उसमें सो रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। भेलवा में मंदिर का चहारदीवारी का एक हिस्सा गिर गया।
Highlights
Giridih : एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल
पिहरा में मंगलवार की शाम लगातार हो रही बारिश से मिट्टी घर का एक दीवार भर-भराकर अचानक गिर गया। घटना में घर के दरवाजे पर बैठा महावीर चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। संयोग था घटना के समय आसपास लोग मौजूद थे। सभी लोगों ने ततपरता दिखाते हुए उसे मलबे से बाहर निकाला। घटना में उसका एक हाथ व पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : सनी लियोनी ने गर्म किया राजधानी के माहौल को और फिर…
बाद में परिजन इलाज के लिए आनन-फानन में कोडरमा सदर अस्पताल ले गए, जहां रास्ते में ही ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया। इधर, घटना के बाद धनवार विधानसभा के युवा नेता संजय यादव ने पीड़ित परिवार को बीडीओ और डीसी से मुआवजा देने की मांग की है।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—–