Friday, August 1, 2025

Related Posts

गिरिडीह पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी

गिरिडीह. जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पपरवाटांड स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहे हैं।

सात साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी

इसी सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र कजरो का इश्तियाक अंसारी, देवघर के कसियाटांड का अशरफ अंसारी, रजाउद्दीन अंसारी, बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का टिंकू कुमार, गणेश प्रसाद, राजधवार थाना क्षेत्र के धाब का मोजाहिद अंसारी और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धनैयडीह का रोहित कुमार राणा शामिल है।

साथ ही पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 41 मोबाइल फोन, 52 सिमकार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 4 बाइक, 3 आधार कार्ड और 2 पैन कार्ड बरामद किये हैं। एसपी ने बताया कि ये साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन पर फर्जी कूरियर कंपनी का नंबर डालकर लोगों को चुना लगाते थे और लोगों को अश्लील वीडियो कॉल करके उसकी रिकॉर्डिंग कर लेते थे। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठते थे।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार 7 साइबर अपराधियों में 2 ऐसे शातिर साइबर अपराधी हैं, जिनकी तलाश देशभर की पुलिस को थी। ये दोनों साइबर अपराधी टिंकू मंडल और गणेश प्रसाद हैं। दोनों बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का रहने वाले हैं। इन दोनों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के थानों में कई मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया गया कि अब तक कुल 201 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नमन नवनीत की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe