Giridih Suicide : गिरिडीह के घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के तारानाखो गांव में उस समय शादी का माहौल गम में बदल गया जब शादी के चंद घंटो बाद ही विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजनों में गम का माहौल है वहीं गांव में घटना ने सनसनी मच गई है।
ये भी पढ़ें- Breaking : संदिग्ध आतंकवादी को एटीएस ने किया गिरफ्तार, विशेष अदालत में पेश…
Giridih Suicide : कोडरमा से हो रही थी शादी, विवाहिता ने कर लिया आत्महत्या
घटना के बाद मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस फिलहाल परिजनों से मामले में पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : जंगली हाथियों का कहर! एक व्यक्ति को पटककर मार डाला, दहशत का माहौल…
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के तारानाखो निवासी राधेश्याम पंडित की बेटी सोनम कुमारी की शादी कोडरमा जिला के नंदूडीह गांव के रहने वाले सोनू कुमार के साथ धूमधाम से झरहियाधाम मंदिर में हुई। शादी के बाद परिजनों ने रीति-रिवाज के साथ बेटी को घर से विदा किया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : हिज्ब उत तहरीर से जुड़ा आईएम का पूर्व सहयोगी अमार यशार चढ़ा एटीएस के हत्थे…
शादी के कुछ देर बाद ही पति के साथ वापस आई दुल्हन
हालांकि ससुराल जाने के अगले ही दिन विवाहिता अपने पति के साथ शादी के दूसरे रश्म मनाने के लिए वापस मायके आई। उसके आने के बाद सबकुछ नोर्मल ही थी। दामाद के घर आने की खुशी में परिवार वाले उसकी खातिरदारी करने में लगे थे। इसी बीच युवती अपने कमरे में गई और फिर बाहर नहीं निकली।
ये भी पढ़ें- Latehar : नक्सलियों का आतंक! फूंक डाले वाहन मुंशी की गोली मारकर हत्या…
काफी देर तक कमरे से नहीं निकलने के बाद परिजनों को शक हुआ। परिजनों ने जब अंदर झांककर देखा तो सोनम फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। परिवार वालों को समझ नहीं आया कि आखिर यह सब हुआ कैसे। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या करने की आशंका
स्थानीय लोगों की माने तो सोनम के किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती उसके साथ शादी करना चाहती थी पर मायके वालों ने जबदस्ती किसी और के साथ उसकी शादी कर दी। शादी के बाद से युवती इस बात से नाराज थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने आत्महत्या की होगी। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- Dumka Accident : शादी के चंद घंटो बाद ही हादसे ने ले ली जान, दुल्हन समेत दो की मौत कई घायल…
आत्महत्या की असली वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस
परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। आत्महत्या की असली वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही मामले का खुला हो पाएगा।
Highlights