Gola : गोला के मठवाटांड में दामोदर रेस्टोरेंट के पास एक एलपी ट्रक ने गुडविल मिशन स्कूल तिरला के स्कूली बच्चों से भरी वैन को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें तीन स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और ऑटो चालक की भी मौत हो गई। वहीं घटना में करीब आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
Gola : ट्रक ने स्कूली वैन में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, आलू लदा ट्रक बोकारो से गोला की ओर आ रहा था। उसी दिशा से स्कूल की वैन भी आ रही थी। इस दौरान ट्रक ने स्कूली वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूली वैन पलट गयी। इसमें तीन बच्चों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई और स्कूली वैन के चालक की भी मौत हो गई।
जैसे ही घटना हुई, वहां पर चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चों को निकाला और सभी घायल बच्चों को गोला के सदर अस्पताल सामुदायिक भवन में भर्ती कराया। इधर घटना के बाद सड़क जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जाम को हटा रही है। इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Gola : स्कूल खोलने पर सवाल
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा 14 तारीख तक स्कूल बंद है। आखिर किसके आदेश से स्कूल चल रहा था। मृतक बच्चे का नाम अनमोल कुमार (उम्र छह वर्ष) पिता कारण महतो, आशीष कुमार (उम्र छह वर्ष) पिता नमेधारी महतो। वहीं ऑटो चालक शरफ़राज अंसारी उम्र 27 वर्ष पिता मो0 हलीम संग्रामपुर है।