क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, भारत की फिर पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

    एशिया कप में दोनों देश होंगे आमने-सामने

    नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तानी टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी.

    इसकी जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को दी है.

    क्रिकेट फैंस: जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

    जय शाह ने साल 2023 और 2024 में टीम इंडिया के होने वाले पूरा कार्यक्रम साझा किया है.

    इसका मतलब है कि क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर से मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखेंगे.

    बता दें कि इस बार एशिया कप पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खेला जाना है.

    एशिया कप 2023 खेलने को लेकर पहले ही दोनों देशों के बीच वार-पलटवार देखने को मिल चुका है.

    जय शाह ने दोनों के बीच मुकाबला किसी न्यूट्रल वेन्यू में खेले जाने की बात कही थी.

    उन्होंने साफ कहा था टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी.

    सितंबर में खेला जाएगा टूर्नामेंट

    जिसको लेकर पाकिस्तान बौखला गया था. इसके जवाब में पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कहा था कि पाकिस्तान-भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा.

    हालांकि विवाद गर्माया, लेकिन इस बात का निर्णय नहीं हुआ है कि एशिया कप पाकिस्तान में होगा या नहीं.

    22Scope News

    बहरहाल, एशिया कप 2023 की बात करें तो सितंबर में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस बार 2 ग्रुप में टीम को रखा गया है.

    खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है. दोनों टीम ग्रुप ‘ए’ में है.

    इसके अलावा ग्रुप ‘बी’ श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान होगी.

    क्रिकेट फैंस: पिछले साल श्रीलंका टीम बनी थी चैंपियन

    गौरतलब है कि बीते साल श्रीलंका टीम एशिया कप की चैंपियन रही थी.

    श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी दी थी.

    साल 2022 में एशिया कप यूएई में खेला गया था.

    वहीं पिछले एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था.

    टीम इंडिया सुपर-4 राउंड में भी जगह नहीं बना पाई थी. जिसको लेकर फैंस का गुस्सा भी देखने को मिला था.

    Share with family and friends: