25.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

महायज्ञ से व्यक्ति में सदगुणों का होता है विकास–मनीष जायसवाल

हजारीबाग : बडकागांव प्रखंड के जुगरा गांव में श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. महायज्ञ से पहले कलश यात्रा निकाली गई. इसमें विधायक मनीष जायसवाल भी शामिल हुए.

कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. 21 किलोमीटर लम्बी कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान मन्त्रोचार से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा.

विश्वकर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित महायज्ञ का समापन 20 फरवरी 2023 को विशाल भंडारा एवं रात्रि में देवी जागरण के साथ होगा.

महायज्ञ
कलश यात्रा में शामिल हुए विधायक मनीष जायसवाल

महायज्ञ के आचार्य वेद पंडित जयनंदन शास्त्री हैं. कथावाचक अनिल बाल व्यास, बाल विदुषी अंजना गोस्वामी और वृंदावन धाम के गिरधर गोपाल रासलीला की टीम भी पहुंची है.

रुद्र महायज्ञ सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक मनीष जायसवाल

कलश यात्रा में शामिल हजारीबाग सदर से बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध और सात्विक होता है.

साथ ही लोगों में मानवीय सद्गुणों का भी विकास भी होता है. विधायक मनीष जायसवाल ग्राम्य जीवन से बेहद लगाव रखते हैं.

शहरी परिवेश में रहने के बावजूद भी अपने पूर्वजों की पवित्र भूमि से उनका जुड़ाव बना हुआ है. उन्हें जब भी मौका मिलता है बड़कागांव जरुर पहुँचते हैं.

उनका कहना है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और जब तक गांव का विकास नहीं होगा देश का विकास संभव नहीं है.

महायज्ञ
विधायक मनीष जायसवाल की फोटो

यज्ञ के सफल संचालन में लोग दे रहे योगदान

महायज्ञ आयोजन समिति के लोगों के साथ साथ आरएसएस के स्वयंसेवकों की टोली ने कलश यात्रा के बेहतर संचालन में अपना योगदान दिया.

स्थानीय कलाकारों ने जागरण बैंड के माध्यम से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया.

सदर विधायक मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से उनके विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़,

कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू और उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी भी कलश यात्रा में शामिल हुए.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles