Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

मधेपुरा के Singheshwar Sthan मंदिर में श्रावणी मेला के लिए सरकार ने आवंटित की राशि

मधेपुरा: बिहार का देवघर कहे जाने वाले मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर धाम के साथ साथ बाबा विशु राउत धाम, चौसा में भी अब राज्य सरकार द्वारा भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा। राज्य में 14 जगहों पर लगाए जाने वाले श्रावणी मेले की सूची में सिंहेश्वर धाम का नाम नहीं रहने से स्थानीय लोग और श्रद्धालु क्षुब्ध थे। इस मामले में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए इन दोनों जगहों को राजकीय मेला घोषित कर दिया और सिंहेश्वर धाम मेला को 15 लाख और विशु राउत धाम, चौसा को 4.50 लाख रुपये की राशि का आवंटन किया है।

राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल सिंहेश्वर स्थान पहुंचे और भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद राशि के आवंटन की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि बिहार और झारखंड अलग होने के बाद सिंहेश्वर धाम मंदिर का अपना अलग महत्व है और बिहार के लिए सिंहेश्वर धाम मंदिर दूसरा बैद्यनाथ धाम मंदिर माना जाता है।

राजस्व विभाग द्वारा श्रावणी मेले को लेकर बिहार के कुछ बाबा के धाम के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा की गई थी जो कि सरकार की सूची में दर्ज है। इसके बाद उन्हें मालूम हुआ कि इसमें सिंघेश्वर धाम का नाम नहीं है। जिसको लेकर सांसद पप्पू यादव, विधान पार्षद ललन सर्राफ, भाजपा नेता स्वदेश कुमार सहित कई लोगों ने उन्हें अवगत कराया था। वहीं मधेपुरा के डीएम ने भी सिंघेश्वर स्थान को इस सूची में जोड़ कर राशि आवांटित करने का आग्रह किया गया था। इसके बाद उन्होंने पटना में स्पेशल बैठक बुलाकर बाबा सिंघेश्वर धाम और विशु राउत धाम, चौसा को राजकीय मेला की सूची में जोड़कर कुल 19.5 लाख रुपये का आवंटन किया है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगर और भी राशि की जरूरत पड़ेगी तो वह भी आवंटित की जाएगी। वहीं सिंघेश्वर स्थान में अतिक्रमण को लेकर मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल एक्शन में दिखे। मौजूद अधिकारियों को उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सिंघेश्वर को बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए और इसके बीच में जो भी बाधक हो उन के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाया जाय।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- पटना में Crime Control को लेकर एसएसपी ने की सिटी और ग्रामीण एसपी के साथ की बैठक

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Singheshwar Sthan Singheshwar Sthan Singheshwar Sthan Singheshwar Sthan

Singheshwar Sthan

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...