Sunday, June 22, 2025

कटिहार में निकला ‘शराबी भूत’, घर में ही खोल रखा था बीयर बार

- Advertisement -

कटिहार/मधेपुरा : बिहार में शराबबंदी है लेकिन कुछ लोग इसे सीरियसली नहीं लेते, बल्कि ‘सीरियल’ की तरह जीते हैं। कटिहार के तीनगछिया बाजार समिति इलाके में पुलिस ने एक ऐसे ही ‘देसी जेम्स बॉन्ड’ मनीष चौबे को पकड़ा है, जो शराब की होम डिलीवरी कर रहा था। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उसे सात लीटर विदेशी शराब के साथ धर दबोचा। असली फिल्म तो तब शुरू हुई जब पुलिस उसके घर पहुंची। घर क्या था, पूरा ‘मिनी बार’ था! अलग-अलग ब्रांड की महंगी विदेशी शराब ऐसे सजी थी जैसे कोई शॉप में शोकेस हो। पुलिस वालों की भी आंखें फटी की फटी रह गईं।

कटिहार में निकला ‘शराबी भूत’, घर में ही खोल रखा था बीयर बार

शराबबंदी को लेकर पुलिस पूरी तरह एक्शन में, इसी सिलसिले में यह पकड़ा गया वाइन लवर – DSP

वहीं डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि शराबबंदी को लेकर पुलिस पूरी तरह एक्शन में है और इसी सिलसिले में यह वाइन लवर पकड़ा गया। मनीष चौबे के घर से कुल 207 लीटर शराब जब्त की गई है यानी एक छोटी मोटी पार्टी आराम से हो सकती थी। अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि इसके ‘डिलीवरी बॉय’ नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। तो अगली बार कोई Zomato की जगह ‘Rum-mato’ से डिलीवरी करता दिखे तो समझ जाइए मामला गड़बड़ है।

यह भी देखें :

नौलखिया मोहल्ले के एक घर से जब्त की 35 लीटर अवैध शराब

मधेपुरा पुलिस ने शराब तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। ताजा मामला मधेपुरा नगर परिषद वार्ड संख्या-1 का है। जहां गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक घर के ड्रम मे रखे गए महंगी शराब जब्त हुई। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मधेपुरा कॉलेज चौक के पास गश्त के दौरान सूचना मिली कि नौलखिया निवासी प्रभाष कुमार अपने घर में विदेशी शराब छिपाकर रखता है।

इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष पर गठित की गई टीम

इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बिमलेंदु कुमार के निर्देश पर दरोगा संतोष कुमार सिंह और इन्द्रजीत तांती के साथ विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। जहां छापेमारी के दौरान प्रभाष कुमार अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था और पुलिस वाहन देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे धर दबोच लिया। स्थानीय लोगों से तलाशी के लिए गवाह बनने का आग्रह भी किया गया, लेकिन डर के कारण कोई तैयार नहीं हुआ। इसके बाद सशस्त्र बल के जवान अनिल कुमार और मनोहर कुमार की मौजूदगी में प्रभाष के घर और आंगन की तलाशी ली गई।

कटिहार में निकला ‘शराबी भूत’, घर में ही खोल रखा था बीयर बार

टीन के ड्रम से 90 बोतल यानी कुल 35 लीटर अवैध महंगी विदेशी बरामद की गई

वहीं तलाशी के दौरान आंगन में फूस और टाट के पास छिपाए गए टीन के ड्रम से 90 बोतल यानी कुल 35 लीटर अवैध महंगी विदेशी बरामद की गई। पूछताछ में प्रभाष ने स्वीकार किया कि वह बाहर से शराब लाकर अपने ग्राहकों को बेचता था। पुलिस ने बरामद शराब जब्त कर विधिवत जब्ती सूची तैयार की, जिस पर दोनों गवाहों ने हस्ताक्षर किए। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का भंडारण और बिक्री गैरकानूनी है। आरोपी प्रभाष को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और जांच पड़ताल के बाद जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े : JDU नेता ही उड़ा रहे शराबबंदी की धज्जियां, कटिहार में जिला महासचिव…

रतन कुमार और रमण कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...
YouTube Logo

जो खबरें सबको जाननी चाहिए 🔥
उन्हें सबसे पहले देखिए 22Scope पर

📺 YouTube पर जाएँ – Breaking News के लिये Subscribe करें 🔔

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

Stay Connected
124,000FansLike
21,400FollowersFollow
497FollowersFollow
534,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest News

Ranchi : हेमंत सरकार में चल रही है डकैती, मंईयां सम्मान...

Ranchi : राजधानी रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंदौर स्टेडियम में आजसू पार्टी ने आज अपना 39वां बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर...