राज सिन्हा और पीएन सिंह ने की कार्रवाई की मांग
धनबाद : कोयलांचल धनबाद में एक सरकारी डॉक्टर ने पीएम मोदी के खिलाफ मर्यादाहीन टिप्पणी वाली वीडियो SNMMCH फैमली के नाम से चलने वाले एक सोशल मीडिया ग्रूप में वायरल कर दी है. ऐसा करने से डॉ राकेश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. बीजेपी ने भी हंगामा शुरू कर दिया है. बीजेपी ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मर्यादाहीन वीडियो वायरल किये जाने को लेकर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव सह अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिससे आरोपी सदर अस्पताल के डॉ राकेश कुमार की परेशानी बढ़ने लगी है. विधायक राज सिन्हा के बाद सांसद पीएन सिंह ने भी राज्य सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार जब मर्यादा के विपरीत काम कर रही है तो फिर उनके अधिकारी तो करेंगे ही. इससे लोकतंत्र नहीं बच सकता।ऐसे लोगों पर कार्यवाई हो जिसने पीएम मोदी पर अमर्यादित वीडियो शेयर की है.
रिपोर्ट:–राजकुमार धनबाद