मोतिहारी : खबर मोतिहारी से है जहां राज्य सरकार बेतिया राज के लगभग 1500 एकड़ से भी अधिक जमीन की खोज शुरू कर दी है। जिसके लिए सभी जिला के अपर समाहर्ता नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। दूसरी तरफ पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन में स्थानीय प्रशासन के देखरेख में बेतिया राज के करोड़ों के भूमि पर भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जो यहां के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दें कि बेतिया राज के खाता संख्या 28 खेसरा 121 पुरनाहिया मौजे में कई ऐसे के जमीन के प्लॉट है। जिस पर भू-माफिया आलीशान मकान बना कर कब्जा किए हुए है। बताते चलें कि घोड़ासहन इंडो-नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्र के प्रसिद्ध बाजार होने के कारण यहां की जमीन करोड़ों के भाव में बिकती है। जिसके कारण भू-माफिया स्थानीय प्रशासन के साथ सांठगांठ कर के बेतिया राज के जमीन का भी सौदा खूब करते है। बहरहाल, सरकार अब फिर से जमीन का खोज बिन शुरू कर दी है तो लोगों में एक उम्मीद की किरण जग गई है।
राजीव रंजन की रिपोर्ट