नोटबंदी का सरकार का फैसला सहीः सुप्रीम कोर्ट

NEW DELHI: सरकार का फैसला सही – नोटबंदी मामले में सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया है. साथ ही सरकार के खिलाफ दायर

सभी 58 याचिका को खारिज कर दिया. 5 में से 4 जजों ने नोटबंदी को सही ठहराया है.

सरकार का फैसला सही -7 दिसंबर को मामले की सुनवाई हुई पूरी


सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने 7 दिसंबर को

सुनवाई पूरी कर ली थी. कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने बिना प्रक्रिया का पालन

किए अचानक 500 और 1000 के पुराने नोट को बंद कर दिया.

2016 में 1,000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने का निर्णय लिया था

इसके जवाब में सरकार ने कहा है कि यह टैक्स चोरी रोकने और काले धन पर लगाम लगाने के लिए लागू

की गई सोची-समझी योजना थी. फैसला सुरक्षित रखते समय कोर्ट ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक को

नोटबंदी के फैसले से जुड़ी प्रक्रिया के दस्तावेज सौंपने को कहा था.

याचिकाकर्ता पक्ष की तरफ से सबसे पहले वरिष्ठ

वकील चिदंबरम ने बहस की थी. उन्होंने कहा था कि

सरकार ने नोटबंदी के फैसले से पहले की प्रक्रिया की ठीक से जानकारी नहीं दी है.

न तो 7 नवंबर, 2016 को सरकार की तरफ से

रिजर्व बैंक को भेजी चिट्ठी रिकॉर्ड पर रखी गई है,

न यह बताया गया है कि रिजर्व बैंक की सेंट्रल बोर्ड की

बैठक में क्या चर्चा हुई. 8 नवंबर को लिया गया कैबिनेट का फैसला भी कोर्ट में नहीं रखा गया है.

Share with family and friends: