पटना: बीते दिनों पटना विश्वविद्यालय के BN College में हुई बमबाजी की घटना का संज्ञान लेते हुए बिहार के कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को बीएन कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कॉलेज पशासन से बातचीत करते हुए घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बमबाजी की घटना पर की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली और कॉलेज के हॉस्टल का निरीक्षण किया। BN College BN College BN College BN College
बीएन कॉलेज में निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए और कहा कि कॉलेज परिसर में रहने वाले असामाजिक तत्वों और अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को चिह्नित कर हटाया जाए। इसके साथ बमबाजी की घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाये। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विद्या के मंदिर में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी घटनाओं से मैं मर्माहत हूं।

यह भी पढ़ें – यहां मुर्दों का भी इलाज करते हैं Doctor, मृतक मरीज के परिजनों ने कहा….
मैं छात्रों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि विद्या की मंदिर को पवित्र रहने दें और ऐसी किसी भी घटना को अंजाम देने से बचें जिससे बिहार का अपमान हो। छात्रों का कम है पढाई करना तो वे पढाई पर ध्यान दें, इस तरह की आपराधिक घटनाओं से बचें। इस दौरान उन्होंने कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन को भी निर्देश दिया कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाएं और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PM दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे बिहार, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘विपक्ष ने माना है कि…’
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट




































