पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कल यानी छह नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी। कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग की तरफ से पहले चरण के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं बात करें तो कई वीवीआईपी अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गर्वनर हाउस, सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर और लालू यादव का परिवार वेटनरी कॉलेज में मतदान करेंगे।

VIP कहां-कहां करेंगे वोटिंग
आपको बता दें कि कल यानी छह नवंबर को पहले चरण के मतदान में सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर में वोट देंगे। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का सदस्य वेटनरी कॉलेज पटना में वोट डालेगा। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद किदवईपुरी में वोट देंगे। जबकि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गवर्नर हाउस में मतदान करेंगे।
उड़नखटोला से बख्तियारपुर पहुंचेंगे CM नीतीश, इस बूथ पर डालेंगे वोट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल भवन मतदान केंद्र पर वोट डालने आएंगे। वे हेलीकाप्टर से आएंगे। इसके लिए गांव के पास रवाईच ठाकुर बाड़ी के बगल में हेलीपेड का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को प्रशासन की टीम ने इसकी कवायद शुरू कर दी। मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल भवन के उत्तरी भाग बूथ नंबर-287 पर नीतीश कुमार मत डालेंगे। मतदाता सूची में इनका क्रमांक-433 है। उनके बड़े भाई वैद्य सतीश कुमार 218, भाभी गीता देवी 219 समेत परिवार के दो अन्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। भवन की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई। सूचना के अनुसार, मतदान के दिन सीएम को अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में जाने का कार्यक्रम तय है। इस कारण रेल मंत्री रहते ट्रेन और ज्यादातर सड़क मार्ग से यहां वोट के लिए पहुंचने वाले नीतीश वायु मार्ग से आएंगे।

पटना में वोटिंग से पहले चुनाव की तैयारी पूरी, AN कॉलेज में रखी जाएगी EVM होगी काउंटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। एएन कॉलेज में सभी पटना जिला के सभी 14 विधानसभाओं के ईवीएम यहीं रखे जाएंगे और 11 नवंबर को यहीं पर काउंटिंग होगी। कल पहले चरण के चुनाव होने हैं। पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की ईवीएम और अन्य चुनावी सामग्रियों को भेजा जाएगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग में जुटा है। ताकि कल होने वाले मतदान को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी न हो। चुनाव आयोग ने भी सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। कल पहले चरण में मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डालेंगे।

यह भी पढ़े : पहले चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार, अब ‘डोर टू डोर’ कैंपेन करेंगे प्रत्याशी
स्नेहा राय की रिपोर्ट
Highlights




































