मोतिहारी : गोविंदगंज विधानसभा को लेकर बीजेपी में चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह शुभ लाभ मसाला कंपनी की प्रबंध निर्देशिका शुभ्रा त्रिपाठी के आवास पर बिहार-झारखंड के बीजेपी के संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी सहित मोतिहारी बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन राज और बीजेपी नेता जनार्दन शर्मा उर्फ योगी पहुंचे। सभी का स्वागत और अभिनंदन मैडम त्रिपाठी ने अंगवस्त्र देकर किया।
महामंत्री के आगमन पर गोविंदगंज विधानसभा चर्चा का विषय बना हुआ है
हालांकि संगठन महामंत्री के आगमन पर गोविंदगंज विधानसभा चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि बीजेपी नेत्री मैडम त्रिपाठी ने कहा कि संगठन महामंत्री के आने से मैं काफी धन्य हो गई। हमें उनका आशीर्वाद, दिशा निर्देश एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। क्योंकि महामंत्री हमारे अभिभावक के तरह हैं। उनके आगमन से एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई है। जिससे क्षेत्र में जनता के बीच जाकर एनडीए के कार्यो को बताना आसान होगा।
यह भी देखें :
मैडम त्रिपाठी लगातार गोविंदगंज विधानसभा में काफी सक्रिय हैं
आपको बताते चलें कि मैडम त्रिपाठी लगातार गोविंदगंज विधानसभा में काफी सक्रिय हैं और जनता के सुख दुख में शामिल होती रहती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है। एक महिला बीजेपी नेत्री शुभ्रा त्रिपाठी महिला सशक्तिकरण को लेकर जनता के बीच जाती है तो क्या एनडीए अपनी उम्मीदवार के रूप में शुभ्रा त्रिपाठी को मौका देती या नहीं बड़ा सवाल होगा।
यह भी पढ़े : राहुल को लेकर दिलीप ने किया बड़ा खुलासा, कहा- अगर दम हैं तो…
Highlights