पटना : बिहार के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर की आज 100वीं जन्म जयंती है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) की तरफ से पटना के वेटनरी ग्राउंड भव्य तैयारी की गई है। कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के मौके पर जदयू ने एक बड़ी रैली का आयोजन किया है। जदयू का दावा है कि रैली में लगभग दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। बता दें कि कल केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया था।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट