Hazaribagh के चौपारण में निकला भव्य रथ यात्रा, सांसद मनीष जायसवाल और अन्नपूर्णा देवी हुई शामिल…

Hazaribagh : हजारीबाग के चौपारण में आज भाभ्य भगवान जगरनाथ का रथ यात्रा निकाला गया । यह आयोजन इस्कॉन के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमे विदेशी महिला पुरुष भी सामिल हुए। इस आयोजन में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए तथा भगवान जगरनाथ के रथ के रस्सी को खींचने के लिए लोगों में होड़ दिखी।

ये भी पढ़ें- Ranchi : ड्राइवर को आई झपकी और फिर दीवार से धड़ाम ! 

भगवान जगरनाथ की आरती केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवम स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल के साथ पूर्व विधायक मनोज यादव ने की । इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सभी लोगो को जगरनाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी तथा कहा की आज भगवान जगन्नाथ स्वामी अपनी बहन सुभद्रा भाई बलराम के साथ मासी पीढ़ी जा रहे हैं।

भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद सबको मिलता रहे-मनीष जायसवाल

आज चौपारण में पूरा भक्ति का माहौल है साथ ही साथ उन्होंने कामना की है कि चौपारण के लोग इस प्रथा को लगातार जारी रखें। वही स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद संपूर्ण चौपारण को संपूर्ण हजारीबाग को एवं संपूर्ण झारखंड को मिलता रहे यही वह कामना करते हैं तथा पिछले साल से चालू हुए इस रथ यात्रा में लोगों का उत्साह देखने लायक है।

ये भी पढ़ें- Giridih : सीओ के सामने ही अनुसेवक की पिटाई, वीडियो वायरल… 

वही स्थानीय लोग भी इस आयोजन से काफी खुस दिखे तथा एक स्थानीय बहन पायल ने जानकारी देते हुए बताया की चौपारण में पूरी जैसा माहौल तो नही बन पाया है पर भक्ति के साथ आयोजन हुआ है तथा वैसे लोग जो साल भर जगरनाथ स्वामी के दर्शन नही कर पाते इनके लिए भगवान आज बाहर आते है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img