Giridih : सीओ के सामने ही अनुसेवक की पिटाई, वीडियो वायरल…

Giridih

Giridih : गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के धनवार सीओ गुलजार अंजुम के मौजूदगी में कुछ लोगों ने अनुसेवक को अवैध बालू के नाम पर पैसा मांगने के आरोप में पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार उसके साथ गए एक कर्मी अनुसेवक को पीटा गया है। पूरा मामला अवैध बालू ट्रैक्टर चालक से अवैध उगाही करने से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

घटना दो दिनों पहले की बतायी जा रही है। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ दिख रहा है कि एक तरफ सीओ की गाड़ी रुकी हुई है, दूसरे तरफ बॉडीगार्ड भी खड़े हैं। दूसरी तरफ गुलाबी रंग की टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने हुए एक युवक पहुंचता है। उसके बाद पीछे से दूसरा युवक कहता है कि सीओ वही सामने वाले युवक से मिलने के लिए कह रहे हैं। बस ये कहने की देरी रहती है और फिर युवक सड़क के किनारे खड़े अंचल कार्यालय के कर्मी मनीष कुमार पंडित के साथ हाथापाई शुरू कर देता है।

ये भी पढ़ें- Suicide : कोई रास्ता नहीं बचा ! हरिओम टावर से कूदकर युवक ने कर ली सुसाइड… 

मनीष भाग कर उस गाड़ी में बैठते हैं जिस पर पहले से सीओ बैठे रहते हैं। गाड़ी में बैठते-बैठते मनीष पर फिर से गुलाबी टीशर्ट और ब्लू रंग का ट्रैक सूट पहने युवक हाथापाई करते हैं। इस बीच वाहन को लेकर चालक मौके से निकलने में कामयाब हो जाता है। हालांकि इस दौरान पीछे से हमला करने वाले युवक कहता है कि कुछ कहता है।

सीओ ने थाने में की शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद तमाम तरह की बाते कही जा रही है। कोई इसे सरकारी काम में बाधा डालने के तौर पर देख रहा है तो कोई अवैध वसूली से जोड़कर भी देख रहे हैं। मामले के बाद सीओ गुलजार अंजुम ने थाने में इसकी शिकायत की है। सीओ ने परसन थाने के प्रभारी को दिये शिकायत में कहा है कि लोकसभा चुनाव के दरमियान अरगाली स्थित मतदान केंद्र संख्या 413 में कम मतदान हुआ था। इसकी जांच करने 4 जुलाई को वे गए थे।

 ये भी पढ़ें- Suicide : कोई रास्ता नहीं बचा ! हरिओम टावर से कूदकर युवक ने कर ली सुसाइड… 

सुबह 10 बजे वापस लौटने के दौरान देखा कि परसन-कोड़ाडीह मुटक सड़क पर अरगाली दरगाह मोहल्ला के पास एक बिना निबंधन संख्या की ट्रैक्टर दिखा जिसपर अवैध बालू लोड था। वाहन को करते हुए कार्रवाई शुरू की तभी बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आए और मेरे अनुसेवक के अलावा गृह रक्षक के साथ धक्का-मुक्की करते हुए ट्रेक्टर को भगा दिया। इस मामले में अक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की शाम धनवार के गांधी चौक में सीओ का पुतला दहन किया है।

Share with family and friends: