Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

भोजपुरी गजल-संग्रह पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन

छपरा : हबीब भोजपुरी विकास मंच के तत्वावधान में एक समारोह आयोजित कर रविवार को छपरा के एक होटल के सभागार में देश के जाने-माने प्रसिद्ध कवि व शायर ऐनुल बरौलवी की तीन पुस्तकों के लोकार्पण ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। ये तीनों पुस्तकें भोजपुरी गजल-संग्रह हैं – आँखिन भादो मास,  साँच जिनगी के और सुरुज मुट्ठी में। ऐनुल बरौलवी हिंदी, भोजपुरी एवं उर्दू के मशहूर कवि और शायर हैं। इनकी हिंदी, भोजपुरी और उर्दू की दर्ज़नों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। ऐनुल बरौलवी गोपालगंज ज़िले के बरौली के रहने वाले हैं और पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से अपनी सैंतीस वर्षों की सेवा पूरी की हैं।

     इस भव्य पुस्तक लोकार्पण, सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व विभागाध्यक्ष वर्तमान में बिहार विधान पार्षद प्रो. डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ.लालबाबू यादव, चंद्रकेतु नारायण सिंह व डॉ. जौहर शफियाबादी की अध्यक्षता में पुस्तक लोकार्पण , सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। मंच का संचालन डॉ. उमाशंकर साहु ने किया।

रिपोर्ट : रणजीत कुमार

नहीं थम रहा भोजपुरी, मगही भाषा का विरोध, आज विशाल पैदल मार्च