Gumla Accident : गुमला-रांची मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना गुरुवार देर रात पतराटोली हवाई अड्डा के समीप उस वक्त हुई जब रांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने एक सवारी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सवारी गाड़ी बीच सड़क पर ही पलट गई।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Accident : दनुआ घाटी बनी दानव घाटी, दो भारी वाहनों में जोरदार टक्कर…
Gumla Accident : लगनपान समारोह से लौट रहे थे सभी
मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री खोरा कुसुमटोली से रायडीह प्रखंड स्थित हीरादह गांव में आयोजित एक लगनपान समारोह से लौट रहे थे। लौटते समय जब वाहन पतराटोली के पास पहुँचा, तभी सामने से आ रही ट्रक ने अनियंत्रित गति में सवारी वाहन को सामने से टक्कर मार दी। इस टक्कर में गाड़ी पलट गई और उसमें सवार लोग सड़क पर बुरी तरह फेंका गए।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : विवादित बयान के बाद मंत्री हफीजूल हसन की सफाई, “हर धर्म का सम्मान, नफरत के खिलाफ हूँ”
हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। हालांकि, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं, अन्य घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को त्वरित रूप से गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित RIMS रेफर किया गया है। बाकी अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें- Giridih Accident : ट्रक और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत 5 घायल, कार के उड़े चिथड़े…
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh झील क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत से मची सनसनी…
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी और सड़क पर नियंत्रण खो बैठी। सवारी गाड़ी में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी सवार थे, जिससे हादसे का असर और भयावह हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर रात्रि में भारी वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है और पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
स्थानीय प्रशासन ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। साथ ही, पुलिस प्रशासन से दुर्घटना के दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की गई है।
Highlights