Gumla: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन नेअवैध बॉक्साइट खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और खान निरीक्षण दल की संयुक्त टीम ने बिशुनपुर थाना क्षेत्र के मौजा हाडुप, पंचायत सेरका में अवैध बॉक्साइट उत्खनन और भंडारण स्थलों पर छापेमारी की।
संयुक्त कार्रवाई सुबह 11 बजे से शुरूः
यह संयुक्त कार्रवाई पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुई। इसमें पुलिस पदाधिकारी, खान निरीक्षक और सुरक्षा बल के जवान शामिल थे। टीम ने इलाके में कई स्थानों पर औचक निरीक्षण किया, जिनमें महुवापाठ और हाडुप (पंचायत–सेरका) प्रमुख रहे। निरीक्षण के दौरान टीम को लगभग 12 टन अवैध रूप से भंडारित बॉक्साइट मिला। मौके पर किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति नहीं थी और जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी खनन या भंडारण के लिए जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की।
खनन अनुज्ञप्ति नहीं, पूरा मामला अवैध पाया गयाः
जांच में स्पष्ट हुआ कि जहां बॉक्साइट भंडारित था, वहां किसी प्रकार की वैध खनन या भंडारण अनुज्ञप्ति उपलब्ध नहीं थी। प्रशासन ने इसे पूरी तरह अवैध उत्खनन और भंडारण की श्रेणी में पाया और मौके पर ही संपूर्ण खनिज को जब्त कर लिया गया।
जिला खनन पदाधिकारी ने दी चेतावनीः
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व की भारी हानि होती है, बल्कि यह राष्ट्रीय संपदा के दोहन का भी मामला है। बिना वैध पट्टा या अनुज्ञप्ति के खनन एवं भंडारण करना ‘खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957’ की धारा 4 और 21 तथा ‘झारखंड मिनरल्स (Prevention of Illegal Mining, Transportation and Storage) Rules, 2017’ के नियम 7 और 9 के तहत दंडनीय अपराध है।” उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में अज्ञात खनिकों और अवैध परिवहनकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई कर रहा है।
अवैध बॉक्साइट खनन – वन विभाग की टीम ने पकड़ा बॉक्साइट लदा ट्रकः
अवैध खनन पर नकेल कसने की इस कार्रवाई के क्रम में वन विभाग की टीम ने भी गुरदरी चौरापाठ वन क्षेत्र में जांच की। वहां से बॉक्साइट से लदा एक ट्रक जब्त किया गया। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।
जिले में सख्त निगरानी, अवैध गतिविधि पर रोकः
जिला खनन पदाधिकारी ने संयुक्त निरीक्षण दल के साथ क्षेत्र का दौरा कर हालात की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग लगातार निगरानी में हैं। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः अमित
Highlights