Monday, September 8, 2025

Related Posts

Gumla Crime : पहले करते रेकी फिर उड़ा ले जाते पैसा, बिहार का कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार…

Gumla Crime : गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने छिनतई मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार सहित कई सामान भी बरामद किया है वहीं मामले में दो अपराधी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Koderma Crime : तस्करी का ऐसा तरीका कि देखकर आप भी हो जाएंगे भौचक्के, अफीम के साथ एक गिरफ्तार…

बिहार के कोढ़ा गैंग ने दिया घटना को अंजाम

Gumla Crime : रेकी करके उड़ाते थे पैसे
Gumla Crime : रेकी करके उड़ाते थे पैसे

सिसई सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह के द्वारा प्रेस वार्ता कर बैंक से पैसा निकालने वालों से छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कोढ़ा गैंग (बिहार) के दो अपराधियों को सिसई पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur MGM Hospital Incident पर मंत्री इरफान ने दिये जांच के आदेश, यह समय राजनीति का नहीं…

Gumla Crime : बैंक से रेकी कर पैसा निकालने वालो से करते छिनतई

अभियुक्त की पहचान बिहार के कटिहार जिला निवासी पितु पासवान तथा सोनू कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इन अपराधियो के उपर रेकी कर अरको निवासी बहुरा उरांव से एसबीआई गेट के समीप से 27 हजार व बाजार टांड़ सब्जी खरीदने के दौरान खमभिया कुम्बा टोली निवासी सरिता देवी से एक लाख रखे झोला को छीनकर भागने का मामला दर्ज था।

Gumla Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान
Gumla Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान

ये भी पढ़ें-Jamshedpur MGM Incident : दो मरीजों की मौत कई घायल, मौके पर पहुंचे आयुक्त सहित कई आला अधिकारी… 

कैश और मोबाइल सहित कई सामान बरामद

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर डालटेनगंज (पलामू) के एक बैंक में ग्राहकों की रेकी करते हुए सिसई पुलिस के द्वारा दोनो को गिरफ्तार किया। इक्कीस हजार पांच सौ रुपया नगद सहित मोबाइल, चार्जर, टोपी, पेंट टीशर्ट, चटाई, कई नाम के पासबुक, सहित फर्जी नम्बर के एक हीरो साइन बाइक भी उनके साथ पास से बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में लूट, खुजली पाउडर डाले और ले उड़े पैसों से भरा बैग… 

उन लोगों ने सिसई में दो लोगो की रेकी कर दो लोगो से एक लाख सत्तर हजार रुपया उड़ाए थे। इसकी अतिरिक्त गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, पलामु में 12 लोगो का रुपया उड़ाने मैं भी उन लोगों का हाथ था। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये लोग मूल रूप से बिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- Giridih Accident : बाइक और ऑटो की आमने-सामने भयंकर टक्कर, बच्ची समेत चार घायल… 

चार-पांच लोगों की टीम बनाकर करते थे छिनतई

Gumla Crime : जानकारी देते पुलिस
Gumla Crime : जानकारी देते पुलिस

ये लोग चार-पांच लोगों की टीम बनाकर अलग अलग-अलग जिलों में जाकर बैंकों में ग्राहकों की रेकी करते हैं और उनके द्वारा बैंक से मोटी रकम निकालकर बाइक के डिक्की, वाहन, झोला या जेब में रखे रुपये को गायब करने का काम करते है‌। इनके निशाने पर महिलाएं व वृद्ध अधिक होते हैं।

ये भी पढ़ें- Giridih : बिरनी में गिरा आसमानी कहर: वज्रपात से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर… 

सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि गैंग के चार सदस्य मिलकर घटना को अंजाम देते थे। दो सदस्य अभी फरार हैं पहचान हो गई है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अमित राज की रिपोर्ट–

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe