Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Lohardaga: पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Lohardaga: जिला अंतर्गत कैरो थाना क्षेत्र के खरता पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुल के टूट जाने से क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Lohardaga: पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कैरो प्रखंड को कई गांवों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसके क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हैं। वाहन तो दूर, अब पैदल पार करना भी जोखिम भरा हो गया है।Lohardaga: ग्रामीणों में भारी आक्रोश स्थिति की गंभीरता...

सतीश शाह : हँसी के जादूगर का अंत, लेकिन उनकी यादें अमर रहेंगी

मुंबई, 25 अक्टूबर 2025: भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न की दुनिया में अपनी अनोखी हास्य-शैली से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। 74 वर्ष की आयु में उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम साँस ली। बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से किडनी से जुड़ी जटिलताओं से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत और प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया। हास्य कलाकारों की नई पीढ़ी के लिए सतीश शाह एक जीवित प्रेरणा थे — जिन्होंने कॉमेडी को क्लास में बदल दिया।सतीश शाह का अभिनय...

नीतीश में गृह जिले में गरजे शाह, कहा- आपने 20 साल तक आशीर्वाद दिया है, एक और 5 साल आशीर्वाद दीजिए

नालंदा : बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खगड़िया और मुंगेर के बाद सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में चुनावी सभा में गरज रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालंदा की पावापुरी में ही 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने निर्वाण की प्राप्त की थी। यहीं पर नालंदा का विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय कुमारगुप्त ने बनाया था। जिसको 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी ने जला दिया था। जब बख्तियार खिलजी ने नालंदा विद्यापीठ जलाई, तब इसके पुस्तकालय से छह माह तक पुस्तकों के जलने का धुआं उड़ता रहा था। ये विनाश का काम बख्तियार खिलजी...

Gumla Crime : पहले करते रेकी फिर उड़ा ले जाते पैसा, बिहार का कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Gumla Crime : गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने छिनतई मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार सहित कई सामान भी बरामद किया है वहीं मामले में दो अपराधी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Koderma Crime : तस्करी का ऐसा तरीका कि देखकर आप भी हो जाएंगे भौचक्के, अफीम के साथ एक गिरफ्तार…

बिहार के कोढ़ा गैंग ने दिया घटना को अंजाम

Gumla Crime : रेकी करके उड़ाते थे पैसे
Gumla Crime : रेकी करके उड़ाते थे पैसे

सिसई सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह के द्वारा प्रेस वार्ता कर बैंक से पैसा निकालने वालों से छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कोढ़ा गैंग (बिहार) के दो अपराधियों को सिसई पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur MGM Hospital Incident पर मंत्री इरफान ने दिये जांच के आदेश, यह समय राजनीति का नहीं…

Gumla Crime : बैंक से रेकी कर पैसा निकालने वालो से करते छिनतई

अभियुक्त की पहचान बिहार के कटिहार जिला निवासी पितु पासवान तथा सोनू कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इन अपराधियो के उपर रेकी कर अरको निवासी बहुरा उरांव से एसबीआई गेट के समीप से 27 हजार व बाजार टांड़ सब्जी खरीदने के दौरान खमभिया कुम्बा टोली निवासी सरिता देवी से एक लाख रखे झोला को छीनकर भागने का मामला दर्ज था।

Gumla Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान
Gumla Crime : अपराधियों के पास से जब्त सामान

ये भी पढ़ें-Jamshedpur MGM Incident : दो मरीजों की मौत कई घायल, मौके पर पहुंचे आयुक्त सहित कई आला अधिकारी… 

कैश और मोबाइल सहित कई सामान बरामद

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर डालटेनगंज (पलामू) के एक बैंक में ग्राहकों की रेकी करते हुए सिसई पुलिस के द्वारा दोनो को गिरफ्तार किया। इक्कीस हजार पांच सौ रुपया नगद सहित मोबाइल, चार्जर, टोपी, पेंट टीशर्ट, चटाई, कई नाम के पासबुक, सहित फर्जी नम्बर के एक हीरो साइन बाइक भी उनके साथ पास से बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में लूट, खुजली पाउडर डाले और ले उड़े पैसों से भरा बैग… 

उन लोगों ने सिसई में दो लोगो की रेकी कर दो लोगो से एक लाख सत्तर हजार रुपया उड़ाए थे। इसकी अतिरिक्त गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, पलामु में 12 लोगो का रुपया उड़ाने मैं भी उन लोगों का हाथ था। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये लोग मूल रूप से बिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- Giridih Accident : बाइक और ऑटो की आमने-सामने भयंकर टक्कर, बच्ची समेत चार घायल… 

चार-पांच लोगों की टीम बनाकर करते थे छिनतई

Gumla Crime : जानकारी देते पुलिस
Gumla Crime : जानकारी देते पुलिस

ये लोग चार-पांच लोगों की टीम बनाकर अलग अलग-अलग जिलों में जाकर बैंकों में ग्राहकों की रेकी करते हैं और उनके द्वारा बैंक से मोटी रकम निकालकर बाइक के डिक्की, वाहन, झोला या जेब में रखे रुपये को गायब करने का काम करते है‌। इनके निशाने पर महिलाएं व वृद्ध अधिक होते हैं।

ये भी पढ़ें- Giridih : बिरनी में गिरा आसमानी कहर: वज्रपात से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर… 

सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि गैंग के चार सदस्य मिलकर घटना को अंजाम देते थे। दो सदस्य अभी फरार हैं पहचान हो गई है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अमित राज की रिपोर्ट–

Related Posts

Gumla: ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत जागरूकता रथ को...

Gumla: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत आज गुमला सदर अस्पताल परिसर से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर...

Gumla: अवैध बॉक्साइट खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 12...

Gumla: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन नेअवैध बॉक्साइट खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान जिला...

बेटे पर ग्रहण का डर दिखाकर महिला से 70 हजार के...

Gumla: जिले में ठगी का एक नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फुलमनी देवी (65 वर्ष) नामक महिला को दो ठगों ने...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel