Gumla Murder : गुमला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। ताज्जुब वाली बात तो यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने करीब 30 किलोमीटर पैदल चलकर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। मामला पालकोट थाना क्षेत्र के पाहन टोली सारू बेरा का बताया जा रहा है।
ये भी पढे़ं-Chatra Murder : सिगरेट मांगी और महिला के मुंह में मार दी गोली, मौत…
मृत महिला का नाम कार्सेसिया केरकेट्टा बताया जा रहा है वहीं हत्यारे पति का नाम फूलचंद केरकेट्टा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है वहीं घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढे़ं- Bokaro : अज्ञात महिला का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
Gumla Murder : शराब पीने के दौरान हुए पति-पत्नी में विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फूलचंद केरकेट्टा और उसकी पत्नी गांव के ही अन्य लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया। विवाद मारपीट में बदल गया जिसके बाद पति ने पास में ही रखे कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर कई वार कर काट दिया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद 30 किलोमीटर पैदल चलकर थाने में सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।