डाल्टनगंज संत मरियम स्कूल में मनाई गई गुरुनानक देव की जयंती

पलामूः जिले के डाल्टनगंज स्थित संत मरियम स्कूल में सिखों के आदर्श, समाज सुधारक, महान दार्शनिक गुरू नानक देव जी की जयंती मनाई गई। स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव द्वारा गुरू नानक देव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया।

ये भी पढ़ें- बाघमारा के कुमारजोरी पंचायत में लगा सरकार आपके द्वार का शिविर

मौके पर अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा की दूर दृष्टि रखने वाले गुरु नानक ने आध्यात्मिकता की गहरी भावना और परमात्मा को समझने की खोज पर जोर दिया। उनकी शिक्षाएं एकेश्वरवाद की अवधारणा में निहित हैं, जो ईश्वर की एकता और संपूर्ण मानवता की एकता पर जोर देती हैं।

गुरुनानक देव ने धार्मिक हठधर्मिता और रीति-रिवाजों को खारिज कर दिया

उन्होंने धार्मिक हठधर्मिता और रीति-रिवाजों को खारिज कर दिया, जिन्हें वे खोखला मानते थे। इसके बजाय उन्होंने ध्यान और भक्ति के माध्यम से परमात्मा के साथ वास्तविक संबंध के महत्व पर जोर दिया। इनके कथनों से प्रेरित होकर आदि काल से ही सिख धर्म, सभी धर्मों के लोगों का आदर्श रहा है।

ये भी देखें- बोकारो में ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच क्यों हुई झड़प,JBKKS नेता ने दी पूरी जानकारी

उन्होंने गरीबों, जरूरतमंदो के प्रति ये सदैव सहानुभूति रखते है। हम सभी को इनके सेवा कार्य से सदैव प्रेरणा मिलता है।
गुरुनानक देव के जयंती के मौके पर स्कूल के प्राचार्य समेत सभी शिक्षक मौजूद रहें।

Share with family and friends: