धनबाद : हाजरा अस्पताल अग्निकांड मामले को लेकर डॉक्टर समीर हाजरा ने मीडिया में आ रही कई बातों का खंडन किया है. घटना के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में उन्होंने किसी भी तरह के पारिवारिक विवाद से इनकार किया है. डॉक्टर विकास हाजरा के छोटे भाई हैं डॉक्टर समीर हाजरा. अस्पताल के आवासीय परिसर में हुए अग्निकांड में डॉक्टर विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा समेत छह लोगों की मौत हो गई थी.

डॉ. विकास हाजरा के भाई डॉ. समीर हाजरा ने बयां किया दर्द
22 स्कोप से बातचीत में डॉक्टर समीर हाजरा ने दोनों परिवारों के बीच संपत्ति विवाद की बात से साफ इनकार किया . उन्होने कहा कि बड़े भाई डॉक्टर विकास हाजरा उनके लिए पिता तुल्य थे . उनसे किसी तरह का विवाद नहीं था. डॉक्टर समीर हाजरा ने कहा कि संपत्ति विवाद से जुड़ी जो खबरें मीडिया में आ रही है उसका कोई आधार नहीं है.
‘ बिना सच को जाने छप रही है गलत खबरें’
उन्होने कहा कि दोनों भाईयों के बीच संपत्तियों का बंटवारा बिल्कुल स्पष्ट है, कहीं कोई विवाद का सवाल ही नहीं है. डॉक्टर समीर हाजरा ने कहा कि घटना के बाद बदहवासी में उनकी भतीजी ने कुछ बातें कही थी जो उसका बचपना था. इसी को आधार बनाकर कई तरह की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित की जाने लगी जो ठीक नहीं है. उन्होने कहा कि जिस बच्ची के माता-पिता की एकसाथ मौत हो गई हो उसकी मानसिक स्थिति को समझने की जरूरत है.
अस्पताल में फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं होने के बारे में भी
डॉ. समीर हाजरा ने अपनी सफाई दी. उन्होने कहा कि
फायर सेफ्टी डिवाइस लगाने का कार्य शुरू हुआ था
लेकिन बीच में कोरोना आ जाने से काम रुक गया.
तब से यह अधूरा पड़ा हुआ है.जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.
डॉक्टर समीर हाजरा ने कहा कि वो चाहते हैं कि
जल्द से जल्द जांच पूरी हो ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग कैसे लगी.
अग्निकांड के पीछे कई लोग किसी गहरी साजिश की आशंका भी जता रहे हैं .
फिलहाल मामले की जांच जारी है . इस बारे में पूछे जाने पर
पुलिस अधिकारी भी जांच रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कहते हैं.
रिपोर्ट : राजकुमार जयसवाल