जहानाबाद : जहानाबाद पिछले दो तीन दिनों प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सूरज की गर्मी और हिट वेव के सितम के कारण आज गुरुवार को जहानाबाद में आधा दर्जन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। हालांकि प्रशासन के द्वारा गर्मी से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की जा रही है। लेकिन जहानाबाद सदर अस्पताल में पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा जहां मृतक परिजन गर्मी से मौत की बात बता रहे है। बड़ी संख्या में अस्पताल में लोग भर्ती कराए गए हैं जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है।
आपको बता दें कि जिसमें ओमप्रकाश मखदुमपुर, अरुण नदौल, दुलारचद मांझी पलेया, रामनिवास शर्मा मोकर, श्याम सुंदर चैता अलीपुर और देवेंद्र शर्मा झारखा की मौत हुई है। मृतक के परिवार द्वारा डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके कारण अस्पताल परिसर में हंगामा एवं तोड़फोड़ भी किया गया। परिजन का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा सही ढंग से इलाज नहीं किया गया जिसके कारण मौत हुई है। इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझ कर मामला को शांत कराया है। इधर, जिला पदाधिकारी जिले वासियों से अपील किया है कि घर से बाहर नहीं निकले अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण अस्पताल में एकाएक अधिक संख्या में मरीज पहुंच गए हैं लेकिन डॉक्टरों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। जो डॉक्टर भी अपने कर्तव्यों में लापरवाही करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : पाठक की मनमानी के चलते बच्चे के साथ-साथ टीचर भी हो रहे हैं बेहोश
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट