बिजली विभाग जीएम कार्यालय में हुआ हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन

हजारीबाग : अघोषित बिजली कटौती और बिजली की दुर्दांत हालात को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग के जुलू पार्क स्थित बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता के कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम “हल्ला बोल” का आयोजन मंगलवार को किया गया. “हल्ला बोल” कार्यक्रम निर्धारित समय पर शुरू हुआ और निर्धारित समय 3:00 बजे समाप्त हुआ. बिजली की त्राहिमाम स्थिति को लेकर धरने में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में उद्यमी, छोटे व्यापारी और आम आवाम शामिल हुए. धरने में उमड़े जनसैलाब में बिजली की चरमराई व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग और हेमंत सरकार के खिलाफ व्यापक जन आक्रोश भी दिखा. यहां से भाजपा पदाधिकारियों के साथ उद्यमियों, व्यापारियों, गृहणी, विद्यार्थियों और आम- आवाम ने बिजली की दुर्दांत व्यवस्था को लेकर अपनी व्यथा प्रकट की और सरकार को जगाने का प्रयास करते हुए जमकर हल्ला बोला. डेमोटांड़ इंडस्ट्रियल एरिया के कई उद्यमियों ने अपनी दर्द बयां करते हुए कहा कि वो लोग ससमय बिजली आपूर्ति नहीं मिलने के कारण दिवालिया होने की कगार पर है और आत्महत्या के अलावा उनके समक्ष अब कोई रास्ता नहीं है बचा है. धरने में विशेष रुप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, मांडू विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल, बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और ऊर्जा विभाग और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − three =