गयाजी: बिहार में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार हथियार का प्रदर्शन अवैध है और इस तरह की हरकत करने वाले के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी है लेकिन बिहार में लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा। एक तो बिहार में विभिन्न जगहों पर हथियार के साथ रील्स या समारोहों में हर्ष फायरिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा अब गया से एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है।
दरअसल गयाजी में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक एक चलती कार के बोनट पर हाथ में हथियार लेकर बैठा हुआ है और उसके आसपास केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी HAM का झंडा लहरा रहा है। रील्स के बैकग्राउंड में ‘आइलो जीतन राम मांझी की राज्य, राजवे हम पार्टी सदा रहतो जिंदाबाद, पुलिस और दरोगा में हम छोड़ा न बोलतो..’ गीत बज रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब विपक्ष पूरी तरह से जीतन राम मांझी की पार्टी पर हमलवार बना हुआ है और सवाल पर सवाल दाग रहा है।
यह भी पढ़ें – PM मोदी के 11 वर्षों के शासनकाल बना स्वर्णिम कालखंड, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ‘मिनिमम…’
वहीं दूसरी तरफ HAM के राष्ट्रीय प्रवक्ता नन्दलाल मांझी ने कहा कि वीडियो हमने भी देखा है। वीडियो में दिख रहे युवक से हमने बात भी की और उससे पूछा कि इस तरह का वीडियो बना कर HAM पार्टी का नाम क्यों खराब कर रहे हो तो युवक ने बताया कि वह रील्स और वीडियो बनता है। वायरल हो रहा वीडियो भी उसी वीडियो का हिस्सा है, इसमें कोई सत्यता नहीं है।
युवक ने बताया कि वे लोग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और यह गाने की डिमांड थी, वही हथियार असली है या नकली के सवाल पर HAM के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जब फिल्म की शूटिंग चल रही है तो वह भी नकली ही होगी। रील्स में दिख रहा युवक बाराचट्टी का रहने वाला मुकेश कुमार उर्फ मुक्कू है। यह युवक कुछ लोगों के साथ मिलकर भोजपुरी गाना और फ़िल्म बनाता रहता है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- रियल एस्टेट कंपनियों पर RERA की सख्ती, पंजीकृत एजेंटों के लिए जारी किया…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट