27.5 C
Jharkhand
Thursday, September 21, 2023

Greivance Redressal

spot_img

गया में बार बालाओं के साथ अवैध हथियार के साथ हर्ष फायरिंग

Gaya-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजी के भुईटोली में हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. हालांकि News 22 Scope इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन घटना का वीडियो पुलिस के वरीय अधिकारियों के बीच पहुंचते ही खलबली मच गई है. वायरल वीडियो के आधार प पुलिस फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान में जुट गई है. पुलिस सूत्रों की माने तो हर्ष फायरिंग करने वाला युवक भदेजी के भूईटोली का रहने वाला मनोज मांझी बताया जाता है. वहीं हथियार के साथ रहे युवक भदेजी का रहने वाला सागर कुमार है. इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि अभी मामले की जांच जारी है.

भदेजी के भुईटोली की घटना

यहां बता दें कि बिहार में फायरिंग करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहता है. हर्ष फायरिंग के दौरान कई बार लोगों की जाने की भी खबर आयी है. लेकिन फ़िर भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जाती रही है. लेकिन बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल है यह वीडियो

इसी क्रम में गया से एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

जिसमें एक युवक बार बालाओं के साथ अश्लील गाने की

धुन पर थिरकते हुए सरेआम फायरिंग कर रहा है.

वहीं दूसरा युवक हथियार लेकर खड़ा है.

पूरी जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन के बाद

शुक्रवार की रात मुफस्सिल थाना अंतर्गत भदेजी के भुईटोली में हर्ष फायरिंग का

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

 

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles