Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Haryana Assembly Election 2024 : सायं 5 बजे तक हुई 61 फीसदी वोटिंग

डिजीटल डेस्क : Haryana Assembly Election 2024 –  सायं 5 बजे तक हुई 61 फीसदी वोटिंग। देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का क्रम शाम को खत्म हो गया।

राज्य में एक ही चरण में सभी 22 जिलों की 90 सीटों के लिए वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 61 फीसदी वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि यह मतदान प्रतिशत अभी अंतिम नहीं है और सटीक ब्योरे के साथ जारी होने वाले अंतिम आंकड़ों में मतदान प्रतिशत बदल सकता है।

दंगा प्रभावित रहे नूंह जिले में तेज रही वोटिंग रफ्तार

शनिवार को हरियाणा में हुई वोटिंग में चौंकाने वाली बात यह कि बीते वर्ष जो नहीं दंगों के चलते सुर्खियों में रहा था, शनिवार को वोटिंग की रफ्तार भी उसी नूंह में पूरे हरियाणा में सबसे तेज रही। नूंह जिले में 68.28 फीसदी लोगों ने वोट डाला।

मतदान की सबसे धीमी रफ्तार गुरुग्राम में रिकॉर्ड की गई जहां महज 49.97 फीसदी लोगों ने वोट डाला। शाम को मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते ही हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरे 1031 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।

सबसे ज्यादा 7 विधानसभा सीटें हिसार जिले में रहीं जबकि सबसे कम 2-2 सीटें पंचकूला और चरखी दादरी जिले में थीं।

हरियाणा में वोटिंग के दौरान पानीपत में चले चाकू और हुई तोड़फोड़

मतदान के दौरान शनिवार को पानीपत की इसराना विधानसभा सीट के गांव नोहरा में पोलिंग बूथ पर चाकू चलने की घटना हुई। उसमें एक भाजपा समर्थक घायल हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसी दौरान दो गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई।

तनातनी को देखते हुए हॉस्पिटल में पुलिस की तैनाती की गई है और घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

दूसरी ओर, मतदान के दौरान महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जन सेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू ने पूर्व विधायक आनंद सिंह डांगी पर मतदान केंद्र पर उन पर और उनके सहायक पर हमला करने का आरोप लगाया।

नूंह जिले में पुन्हाना से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान के समर्थकों के बीच विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में झड़प हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।