Thursday, July 10, 2025

Related Posts

चिचाकी स्टेशन पर हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की शुरुआत, क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर

बगोदर: सरिया प्रखंड अंतर्गत चिचाकी रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात क्षेत्रवासियों की एक लंबी मांग पूरी हुई। गाड़ी संख्या 18623/18624 हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन के चिचाकी स्टेशन पर ठहराव की औपचारिक शुरुआत कर दी गई। रात्रि 12:05 बजे बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और ट्रेन ड्राइवर का माल्यार्पण कर व बुके भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। वर्षों से क्षेत्रवासी इस एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे ताकि रांची, हटिया और बिहार के इस्लामपुर जैसे क्षेत्रों की यात्रा में उन्हें सुविधा मिल सके। ठहराव की स्वीकृति मिलने में कोडरमा सांसद व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों जनप्रतिनिधियों के लगातार प्रयास से रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि, “यह ठहराव सरिया, चिचाकी और आसपास के ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत है। इससे राजधानी रांची और बिहार की यात्रा अब सरल और सुविधाजनक होगी। जनता की सेवा और सुविधाओं को सुनिश्चित करना हम जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है और आज का यह निर्णय उसी दिशा में एक ठोस कदम है।”

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस सुविधा का सम्मानपूर्वक उपयोग करें और रेलवे की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रति आभार भी प्रकट किया।

ट्रेन के ठहराव की घोषणा के साथ ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और स्टेशन परिसर में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भी इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।