Hazaribagh: धनतेरस के दिन खरीदारों को लूटने की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जब अपराधी कैनरी हिल के जंगल में बैठकर वारदात की योजना बना रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः
हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी धनतेरस के दिन शहर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय होकर जेवर खरीदकर निकलने वाले लोगों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर कैनरी हिल के जंगल में छापेमारी की और पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी धनतेरस के दिन लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। हमने तुरंत कार्रवाई की और उन्हें पकड़ा है। जिले में हाल में हुई अन्य घटनाओं का भी खुलासा जल्द होगा।
गिरफ्तार अपराधी:
- धनीराम सोरेन उर्फ नेपाली — 6 मामले दर्ज
- बलराम मंडा उर्फ बाबा — 11 मामले दर्ज
- तैयब अंसारी — 1 मामला
- किशोर कुमार बिहारी — 2 मामले
- विकास — मामलों की जांच जारी
अपराधियों से बरामदगी:
- एक पिस्तौल
- एक देसी कट्टा
- 6 जिंदा कारतूस
- 48 ग्राम सोना
- 98 ग्राम चांदी की सिकड़ी
- एक चारपहिया वाहन
- 8 मोबाइल फोन
- 2 मोटरसाइकिल
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights