Hazaribagh : कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह का ग्रामीण दौरा: गांवों में सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने का दिया आश्वासन

Hazaribagh : कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह का ग्रामीण दौरा: गांवों में सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने का दिया आश्वासन

Hazaribagh : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हजारीबाग से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने आज सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर भव्य जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरे में उन्होंने सरोनी खुर्द, चुटियारो, सरौनी कला, डूमर, ओरिया तालाब, ओरिया स्कूल चौक, बीरबीर गांव, बेलामुंडवार, जागृति चौक, सखिया चौक, लालपुर चौक, गुडवा, कानीमुंडवार, सीतागढ़, बंगलवाटांड़, बहरनपुर, गुरहेत, धवइया, चोरहेता, रेवार, चंदवार, मरहेता, पौता और तूराव का दौरा किया और वहां के सैकड़ों स्थानीय निवासियों से जन संवाद स्थापित किया।

Hazaribagh : सड़क निर्माण कार्य की गति तेज कराउंगा

इस अभियान के दौरान जब मुन्ना सिंह पौता पहुंचे, तो उन्होंने वहां सड़क की बेहद खराब स्थिति को देखा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वर्षों से सड़क निर्माण का कार्य रुका हुआ है, जिससे गांववासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मुन्ना सिंह ने आश्वासन दिया कि यदि वे विधायक चुने जाते हैं, तो पौता में सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो सके।

इस जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस के सदर प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिंह, महिला जिला अध्यक्ष बेबी देवी, प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा, NSUI के अभिषेक राज, बीस सूत्री अध्यक्ष बबलू मेहता, सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गणेश प्रसाद मेहता, बहरी के मुखिया पवन यादव, उप-प्रमुख रविकांत सिंह, कर्वेकला पंचायत समिति के मुकेश पासवान, हुटपा पंचायत समिति के ब्रजेश सिंह, पौता के मुखिया लालधारी जी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

मुन्ना सिंह का यह जनसंपर्क अभियान गांव-गांव में व्यापक समर्थन और उत्साह प्राप्त कर रहा है, और लोगों ने उनके नेतृत्व में क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद जताई है।

Share with family and friends: