Hazaribagh: दीपावली की खुशियों के बीच हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव में मातम छा गया है। गांव के 22 वर्षीय युवक आदित्य राज की तालाब में नहाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Hazaribagh: नहाने के दौरान डूबा
जानकारी के अनुसार, आज शाम आदित्य अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गांव का ही तालाब गया था। नहाने के दौरान तीनों युवक पानी की गहराई में डूबने लगे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन आदित्य की हालत गंभीर थी। उसे तुरंत हजारीबाग के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Hazaribagh: परिजनों ने बताई साजिश
परिजनों का आरोप है कि घटना संदिग्ध है और आदित्य की मौत के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है। उन्होंने ईचाक थाना पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने भी घटना को गंभीर बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
ईचाक थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आवेदन के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights