Hazaribagh: कोर्ट कैंपस के निकट प्रमंडल स्तरीय आयकर भवन का उद्घाटन झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया। इस दौरान उनके साथ हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से आयकर भवन का उद्घाटन किया गया है, वह पूरा करें। हर एक प्रमंडल को कर के लिए टारगेट दिया जाता है। जो लक्ष्य दिया जा रहा है, वह लक्ष्य पूरा किया जाए, तभी इस भवन का उद्देश्य पूरा होगा।
Hazaribagh: ‘झारखंड सरकार के पास विकास योजना को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार’
उन्होंने जोड़ देते हुए कहा कि राज्य तभी विकसित करेगा, जब आंतरिक स्रोत की वृद्धि होगी। राधा कृष्ण किशोर ने जोड़ देते हुए कहा कि झारखंड सरकार के पास विकास योजना को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार है। इसके लिए धन की आवश्यकता होती है। कर के जरिए पैसा एकत्र कर विकास योजना में खर्च किया जाएगा।
Highlights