Hazaribagh: बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एलिजाबेथ स्कूल के पास से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के लिए आए तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा। यह कार्रवाई 11 मई रात को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन और एक हुंडई कार से आए संदिग्धों को पकड़ा।
Highlights
Hazaribagh: ब्राउन शुगर की तस्करी का भंडाफोड़
इस दौरान पुलिस ने मौके से 52.95 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल फोन, 51300 रुपए नगद, एक पिकअप वाहन और एक हुंडई कार जब्त की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री की बात कबूल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंगदेश कुमार, संदीप कुमार, मोनू शेखावत, इमरान खान उर्फ राजा और शाहिद अली शामिल हैं। सभी आरोपी चतरा, हजारीबाग जिलों के निवासी हैं।
बताया जा रहा है कि यह गिरोह लंबे समय से बड़े बाजार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने घात लगाकर कार्रवाई की और सभी को मौके पर ही धर दबोचा। इस मामले में थाना बड़ा बाजार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Hazaribagh: पुलिस को मिली कामयाबी
छापामारी दल में एसडीपीओ अमित आनंद के अलावा बड़ा बाजार थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, QRT टीम और रिजर्व गार्ड की टीम शामिल रही। पुलिस ने इस सफलता को मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को बड़ी कामयाबी बताया है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट