30.6 C
Jharkhand
Sunday, June 2, 2024

Live TV

HAZARIBAGH LOKSABHA : नामांकन दाखिल करने से पहले मनीष जायसवाल ने कहा….

HAZARIBAGH LOKSABHA सीट से भाजपा के प्रत्याशी मनीष जायसवाल आज 1 मई को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. नामांकन करने के लिए मनीष जायसवाल अपने घर से निकल चुके हैं उनके साथ उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. सभी समर्थक जोश और उल्लास के साथ नामांकन के लिए मनीष जायसवाल के साथ जा रहे हैं. नामांकन से पहले मनीष जायसवाल और उनकी पत्नी ने न्यूज22स्कोप से बातचीत की.

22Scope News

मनीष जायसवाल ने नामांकन से पहले जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी भाजपा जीतती है. कोई कैंडिडेट नहीं. उन्होंने कहा कि देश में हमलोग यानी भाजपा  400 जगहों पर जीत रहे हैं जिसमें हजारीबाग भी एक होगा.

प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बताया कि जीतने के बाद हजारीबाग के लिए सबसे बड़ा मुद्दा विकास करना और पलायन को रोकना होगा. उन्होंने बताया कि बीजेपी का पूरे देश में कहीं पर मुकाबला नहीं है.

इस दौरान मौजूद उनकी पत्नी ने कहा कि अगर मनीष जायसवाल हारते हैं तो लॉस जनता का होगा. मनीष ने जितना काम किया है उनका जीतना तय है.

HAZARIBAGH LOKSABHA  के BJP प्रत्याशी Manish Jaiswal नामांकन के लिए निकले

 

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles