Hazaribagh: सांसद मनीष जायसवाल पिछले साल की भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह का आयोजन करवाने जा रहे हैं। बता दें कि पिछले वर्ष हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया था तथा उन्हें रोजगार से जोड़ने की भी व्यवस्था उन्होंने की थी।
Highlights
Hazaribagh: सांसद मनीष जायसवाल कराएंगे सामूहिक विवाह
इस वर्ष यह आयोजन और बड़ा होने जा रहा है। इस वर्ष 100 जोड़ों का सामूहिक विवाह हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल करवाएंगे। आज सांसद मनीष जायसवाल ने इस आयोजन के लिए चयनित कर्जन ग्राउंड का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सामूहिक विवाह समाज के सबसे अंतिम तबके के लोगों के लिए है, जिसमें जातियों का कोई बंधन नहीं है।
Hazaribagh: 2 फरवरी को होगा भव्य आयोजन
उन्होंने कहा कि सभी जातियों के लोगों के लिए यह सामूहिक विवाह आगामी 2 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण नहीं कर पाते हैं, उनके लिए यह व्यवस्था की गयी है। बेटियों को घर-गृहस्ती का सारा सामान देने की व्यवस्था भी इस विवाह में किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य गरीब और निचले तबके के लोगों को एक ग्रैंड शादी का मंडप और एक बेहतर विवाह की व्यवस्था देना है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट