Hazaribagh Murder : हजारीबाग के डाडीकला ओपी थाना अंतर्गत चेपाकला गांव उस वक्त दहल उठा जब देर रात अज्ञात अपराधियों ने चेपाकला निवासी प्रकाश ठाकुर के घर में घुसकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Highlights

ये भी पढ़ें-Breaking : हमारे घर के विभीषण के कारण हम चुनाव हारे-बीजेपी नेता गंगा नारायण का बड़ा बयान…
Hazaribagh Murder : काली स्कॉर्पियो से आए थे अपराधी
बता दें कि काली स्कॉर्पियो से आए अपराधी पहले तो घर में घुसे और उन्होंने पूरे घर के दरवाजे को अंदर और बाहर से लॉक कर दिया और फिर प्रकाश ठाकुर को गोली मारकर वहां से फरार हो गए। घटना देर रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने हजारीबाग पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Accident : टाईल्स लदे 18 चक्का वाहन के नीचे दबकर बाइक सवार की मौत..
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पोस्टमार्टम हेतु भेजी है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर देने का मामला बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुश्मनी में गोली मारी गई है। पुलिस के द्वारा हत्या की जांच की जा रही है।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—