Hazaribagh News: झारखंड की महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक महोदया, झारखंड तदाशा मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद हजारीबाग का अपना पहला दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग ओपन जेल का निरीक्षण किया, जहां आत्मसमर्पित नक्सली बंदी रह रहे हैं. महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक महोदया, झारखंड ने करीब एक घंटे 45 मिनट तक जेल परिसर में समय बिताया और बंदियों से संवाद कर उनकी स्थितियों और आवश्यकताओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक महोदया मिश्रा ने कैदियों से उनके जीवन स्तर, पुनर्वास और सरकारी सुविधाओं के लाभ को लेकर विस्तार से बातचीत की. ठंड को देखते हुए उन्होंने बंदियों के बीच कंबल भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों और उनके परिवारों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वे मुख्यधारा में वापस शामिल हो सके.
Hazaribagh News: जेल व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में किया जा रहा है काम: डीजीपी
डीजीपी ने बताया कि जेल व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. जेलों में लगे पुराने जैमर को अपग्रेड कर अब 5G स्तर के जैमर लगाने की तैयारी की जा रही है, जिससे सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संगठित अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए गंभीर है और इसके लिए एटीएस, एनआईए और सीबीआई जैसी एजेंसियों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इससे कई संगठित अपराधी हाल के दिनों में गिरफ्तार भी किए गए हैं. निरीक्षण के दौरान हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक महोदया ने कहा कि हजारीबाग ओपन जेल राज्य की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जहां कैदियों को सुधारने और पुनर्वास का अवसर दिया जाता है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वे अपने आगामी सेवानिवृत्ति से पहले इस व्यवस्था को और बेहतर स्वरूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Delhi Metro फेज 5A को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, 12,015 करोड़ रुपए होंगे खर्च
Highlights

