Hazaribagh News: हजारीबाग के केरेडारी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पूर्व मंत्री झारखंड सरकार योगेंद्र साव को प्रशासन ने धरना स्थल से दोनों हाथ और पैर पड़कर उठाकर हटा दिया. इसके बाद प्रशासन के साथ उनका तीखी नोकझोंक भी हुई. घंटो तू-तू-मैं-मैं करने के बाद यातायात सामान्य हुआ और ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुआ.
Hazaribagh News: पैर हाथ पकड़ कर धरना से हटा दिए गए पूर्व मंत्री जी
क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि पूर्व मंत्री को प्रशासन दोनों पैर हाथ पकड़ कर उठाकर धरना स्थल से हटा दे. ऐसा नजारा हजारीबाग में देखने को मिला. जब जिला प्रशासन में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को धरना स्थल से दोनों हाथ पैर पकड़कर उठाकर घटनास्थल से हटा दिए.हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित एनटीपीसी की छुट्टी बारिया केरेडारी कोल परियोजना में हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला. कोयले की ढुलाई के लिए बनी 2.2 किमी लंबी ट्रांसपोर्टिंग सड़क को गुरुवार की देर रात पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव द्वारा बाउंड्री देकर अवरुद्ध किए जाने से कोयला ढुलाई घंटो ठप हो गई. सड़क के बीचों बीच यह अवरोध खड़ा कर देने से सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे परियोजना को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
Sariya News: पारिवारिक विवाद बनी मातम की वजह, हाथापाई में बुजुर्ग की मौत
Hazaribagh News: सूचना मिलते ही हरकत में आई जिला प्रशासन
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई. मजिस्ट्रेट दिलीप दास के नेतृत्व में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव तथा पूर्व विधायक निर्मला देवी से वार्ता के दौरान काफी देर तक उनकी तीखी नोक झोंक हुई. वार्ता विफल होने के बाद प्रशासन ने बाउंड्री को तोड़ते हुए ट्रांसपोर्टिंग सड़क को खाली कराया, जिसके बाद कोयला ढुलाई पुनः शुरू हो सकी. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

