Hazaribagh News: JLKM कल से छात्र अधिकार यात्रा शुरू करने जा रही है. जो डुमरी से शुरू होकर 9 दिसंबर को झारखंड विधानसभा घेराव के साथ खत्म होगी. कल डुमरी में विधायक जयराम महतो इस अधिकार यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जो 6 दिनों में लगभग 180 किलोमीटर का सफर तय करके 9 दिसंबर को विधानसभा घेराव के साथ खत्म होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, होने वाले विधान सभा सत्र के दौरान जयराम महतो 9 दिसंबर को सदन को संबोधित करेंगे.
Hazaribagh News: JLKM के उपाध्यक्ष सूरज कुमार ने की न्यूज 22 स्कोप से बातचीत
JLKM के उपाध्यक्ष सूरज कुमार ने न्यूज 22 स्कोप से बातचीत करते हुए कहा कि पांच सूत्री मांगे हैं जिसमें खतियान आधारित स्थानीय नीति, रोजगार छात्रवृत्ति एवं अन्य चीजों को लेकर लोग सड़क पर होंगे और 9 तारीख को विधानसभा घेराव का काम करेंगे. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
‘द हंड्रेड’ में मुंबई इंडियंस की एंट्री, ओवल इनविंसिबल्स अब कहलाएगी ‘MI London’
Highlights
