Hazaribagh : कड़ाके की ठंड से लोग परेशान, रैन बसेरा का हाल बेहाल…

Hazaribagh : कड़ाके की ठंड से लोग परेशान, रैन बसेरा का हाल बेहाल...

Hazaribagh : हजारीबाग को झारखंड का शिमला कहा जाता है. यहां पिछले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस ठंड में सबसे अधिक गरीब लोगों को परेशान किया है. खासकर मजदूर और रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति ठंड से काफी अधिक प्रभावित हो रहे हैं. अधिक ठंड पड़ने के बावजूद प्रशासन की ओर से इस बार कंबल वितरण नहीं किया जा सका है, जिस कारण गरीबों को परेशानी हो रही है. आमतौर पर सरकार नवंबर महीने से ही कंबल वितरण का काम शुरू कर देती थी. लेकिन इस बार कंबल जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराया गया है.

ये भी पढ़ें-Palamu Murder : युवती को फोन कर बाहर बुलाया और सिर पर मार दी गोली, मौत… 

रैन बसेरा में फैली अव्यवस्था से रहना मुश्किल

वही बात की जाए ठंड से बचने के लिए रैन बसेरा की तो उसकी भी स्थिति बेहद खराब है. हजारीबाग बस स्टैंड के निकट रेन बसेरा नगर निगम ने बनाया है. ठंड के दिनों यहां मजदूर और गरीब लोगों के रहने के लिए इंतजाम किया जाता है. रैन बसेरा की स्थिति ऐसी है कि वहां रहना भी अब मुश्किल हो रहा है. टूटा हुआ खिड़की, गंदा शौचालय और पतला कंबल यही है सुविधा के नाम पर है. इस कारण लोग यहां रहने से भी परहेज करते हैं. जिस कारण अधिकतर चौकी खाली रह जा रहा है. लोग भी कहते हैं कि सुविधा नहीं होने के कारण रहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-Hazaribagh : नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, प्रशासन ने… 

हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हर साल होती थी. इस बार अलाव की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. कुछ सामाजिक संगठन अलाव का इंतजाम कर रहे हैं .वही नगर निगम की ओर से भी कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. लेकिन वह भी मुकम्मल नहीं है. स्थानीय भी कहते हैं कि हजारीबाग में जिस तरह से ठंड का कहर देखने को मिल रहा है वैसा इंतजाम इस बार प्रशासन ने नहीं किया है.

Hazaribagh : कंबल आवंटित होते ही वितरण किया जाएगा-सहायक नगर आयुक्त

हजारीबाग नगर निगम की बात की जाए तो सहायक नगर आयुक्त भी कहते हैं कि अलाव की व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहों पर की जा रही है. लेकिन अब तक कंबल विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण भी वितरण नहीं हो पा रहा है. निगम का यह भी मानना है कि इस बार हजारीबाग में ठंड काफी अधिक पड़ रही है. ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटना बेहद जरूरी है. उनका यह भी कहना है कि इंतजार कर रहे हैं सरकार कंबल आवंटित करें ताकि वितरण किया जा सके.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Weather Today : मंडराते बादल ने बढ़ाई मुश्किलें, तापमान में भारी गिरावट, बढ़ेगी ठंड… 

हजारीबाग में ठंड से बचने के लिए इस बार प्रशासन के द्वारा समुचित इंतजाम नहीं किया गया है. वहीं सरकार भी कंबल वितरण करने में विफल हो गई है. बहरहाल जरूरत है संवेदनशीलता दिखाने की ताकि गरीब और मजदूर लोगों को ठंड से राहत मिल सके.

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—

Share with family and friends: