Hazaribagh : हजारीबाग के हुडहुडू रोड बैंक ऑफ़ इंडिया चौक पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अनियंत्रित पशु लदा एक पिकअप तेज स्पीड में आकर चौक पर स्थित एक होटल में घुस गया जिसमें वहां खड़े तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- Giridih से एक लाख का कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को…
घायलों का इलाज हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है तो वही कुछ लोग जो वहां अपनी गाड़ी खड़ा करके होटल में गए थे उनकी गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटनास्थल पर सदर थाना के साथ-साथ को लोहसिंघना थाना, बड़ा बाजार थाना की पुलिस मौजूद है।
Hazaribagh : मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण
वहां मौजूद लोग मुआवजा की मांग को लेकर अड़े हुए हैं तथा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को अपने साथ थाने ले जाना चाहती है। परंतु वहां मौजूद लोग पहले मुआवजे की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों में तू- तू, मैं-मैं भी होती हुई दिखाई दी।
ये भी पढ़ें- Breaking : JMM का मतलब ‘जमकर मलाई मारो’, बीजेपी की सरकार बननी तय-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह…
फिलहाल यातायात तो चालू है लेकिन लोग दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को घटनास्थल पर ही रोके हुए हैं तथा मुआवजा की मांग कर रहे हैं। लोग नो एंट्री में गाड़ियों के शहर में बेधड़क प्रवेश को लेकर प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि वहां मौजूद पुलिस प्रशासन मीडिया से बात करने से बच रही है।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—