Hazaribagh: पुलिस ने चार शातिर साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, भोले-भाले लोगों के ऐसे उड़ा रहे थे रुपये

Hazaribagh: साइबर अपराधी नए-नए हथकंडा अपना कर लोगों की गाढ़ी कमाई उनके खाता से उड़ा ले रहे हैं। हजारीबाग पुलिस ने चार ऐसे ही साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो म्यूल खाता के जरिए साइबर अपराध करते थे। पुलिस ने उनके पास से छह सिम कार्ड, 19 विभिन्न बैंक के एटीएम और डेबिट कार्ड, दो चार पहिया गाड़ी और 150000 रुपये बरामद किए हैं।

Hazaribagh: चार शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

साइबर अपराध का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कई लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो दे रहे हैं। इन दिनों साइबर अपराधी अनवांटेड लिंक के जरिए अपराध कर रहे हैं, जो बिना खाता धारक की जानकारी के उनके अकाउंट का एक्सेस प्राप्त कर ले रहे हैं। उस एकाउंट में ठगी का पैसा भेजा जाता है। इसके बाद एटीएम के जरिए पैसे को निकाल लिया जाता है।

Hazaribagh: एसपी ने बताया

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बिहार के नंबर के चार पहिया वाहन से हजारीबाग के डूमर के ग्रामीण से खाता और एटीएम कार्ड ले रहे हैं, जिसमें साइबर क्राइम का पैसा आता है। इस सूचना के आलोक में छापेमारी टीम ने दो युवक को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम डूमर सरौनी जंगल से हिरासत में लिया, जिसका नाम राजू और शिवा कुमार बताया गया।

Hazaribagh: भारी मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद

तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में एटीएम कार्ड और डेढ़ लाख रुपये बरामद किए गए। जब उनसे पूछताछ की गई तो बताया गया कि बरामद एटीएम कार्ड अलग-अलग व्यक्तियों से झांसा और कुछ पैसे देकर साइबर अपराधी द्वारा भेजे गए पैसा को निकाल कर अपना हिस्सा रखने के बाद बाकी पैसा अपराधियों तक पहुंचाता था। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मोहम्मद जाकिर अंसारी और तस्लीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। दोनों पेशेवर साइबर अपराधी हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक गिरिडीह हजारीबाग और एक देवघर का रहने वाला है।

हजारीबाग एसपी अंजनी अंजान ने बताया कि कई लोग जानबूझकर तो कुछ अनजाने में अपना एकाउंट का एक्सेस साइबर अपराधियों को दे देते हैं। जो जानबूझकर देते हैं, वह अपराध के श्रेणी में आते हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है, लेकिन कभी-कभी अनवांटेड लिंक टच करने से मोबाइल हैक हो जाता है। मोबाइल हैक होते ही साइबर अपराधी सारी जानकारी मोबाइल के जरिए ले लेते हैं। फिर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं।

Hazaribagh: संदिग्ध लिंक को न करें टच

सबसे पहले बैंक और गूगल पे को ही हैक कर लिया जाता है। ऐसे में सावधानी बरतना और जागरूक रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी से अपील की है कि स्मार्टफोन अवश्य रखें, लेकिन अनवांटेड लिंक कभी भी टच ना करें। अगर आप डाउनलोड करेंगे तो हो सकता है कि आपका बैंक से पैसा भी गायब हो जाए।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img