Hazaribagh : हजारीबाग शहर के ओकनी गली नंबर एक घर में डकैती जैसी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। घटना सुबह 4:30 बजे की है जब घर के मालिक विशाल सिन्हा जो कि पेशे से एक बस में कंडक्टर का काम करते हैं वह 4:00 अपने घर से अपनी ड्यूटी के लिए निकले। उसके थोड़ी देर बाद ही उनके घर में दरवाजा खोलकर घुस गए और 5 मिनट के अंदर घर के गोदरेज में रखें 41000 कैश एक बच्चों का सोने का चैन और अंगूठी उड़ा ले गए।
ये भी पढे़ं- Damascus Suicide Attack : सीरिया में दहशत का रविवार, चर्च के अंदर खूनी तांडव, 20 की मौत कई घायल…
अपार्टमेंट में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं

सबसे जरूरी बात यह है जिस घर में विशाल सिंह रहते हैं वह एक छोटा सा अपार्टमेंट है और अपार्टमेंट में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं परंतु सभी कैमरे बंद थे जो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है। जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त घर में विशाल की पत्नी सिमरन सिन्हा, उनके दो छोटे बच्चे और एक विशाल की साली मौजूद थी।
ये भी पढे़ं- RIMS-2 हर हाल में बनेगा, नहीं होगा कोई समझौता-इरफान अंसारी का बड़ा बयान…

जैसे ही सिमरन को लगा कि कुछ लोग दरवाजा जबरदस्ती खोलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने घर में ही अपने आप को एक दूसरे कमरे में अंदर से बंद कर लिया और घर के ही बगल में रह रहे अपने जेठ और देवर को फोन किया। इसके साथ ही अपने पति को भी फोन किया। अंदर घुसे अपराधियों को लगा कि अंदर से किसी को फोन किया जा रहा है तो अपराधियों ने मात्र 5 मिनट में गोदरेज के लॉकर से जो भी मिला वह लेकर चलते बने।
ये भी पढे़ं- Bokaro : उद्घाटन से पहले ही बह गया करोड़ों का पुल, पहली बारिश में ही खुल गई पोल…
Hazaribagh : 41000 कैश और आभूषण चोरी की आरोप
अपराधियों ने गोदरेज से 41000 कैश एवं कुछ होने के आभूषण थे उसे लेकर वहां से फरार हो गए। जब तक आस-पास के पड़ोसी और रिश्तेदार वहां पहुंचे तब तक चोर वहां से जा चुके थे। शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर इस घटना ने फिर से एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि कल ही शहर में सात राउंड गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दिया गया था और आज पहले सुबह डकैती जैसी घटना को भी अंजाम दे दिया गया।
ये भी पढे़ं- Hazaribagh fire : रुई और गद्दे की दुकान में भड़की भीषण आग से मची अफरातफरी, लाखों का सामान खाक…

गौरतलब बात यह है कि जहां पर आज सुबह यह घटना घटी है वहां से संबंधित थाने की दूरी महज 400 मीटर है जो कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं घटना के बारे में सिमरन बताती है कि घर में वह और उनके बच्चे अकेले थे। ऐसे में एक बड़ी घटना टल गई है परंतु सिमरन और विशाल दोनों पति-पत्नी प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें—–
Palamu Loot : सोनामहल ज्वेलरी दुकान संचालक से लाखों की लूट, आभूषणों से भरा बैग लेकर भागे उचक्के…
Dhanbad Crime : उड़ीसा से बनारस करनी थी तस्करी, दो ट्रॉली में 28 किलो गांजा के साथ दो तस्कर धराए…
Bokaro : उधार मांगा तो पत्थर दे मारा, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक का फूटा सर…
Bokaro Crime : नशे के सौदागरों को बोकारो पुलिस का झटका, शराब से भरा ट्रक धराया…
Palamu : आया था रंगदारी वसूलने पुलिस ने धर दबोचा, टीएसपीसी नक्सली गिरफ्तार…
Hazaribagh : दिनदहाड़े रिहायशी इलाके में गोलीबारी से कांपा शहर, जेवर दुकान पर सात राउंड फायरिंग
Highlights