Hazaribagh: झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों का ट्रांसफर किया है। हालांकि, आपकों यह जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि विभाग ने वैसे चिकित्सक का भी हस्तांतरण कर दिया है, जो इन दोनों हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद है। एसीबी की टीम डॉ. सतीश कुमार को रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। अब उस कर्मी का भी विभाग ने ट्रांसफर कर दिया है।
Hazaribagh: चिकित्स का तबादला
दरअसल, झारखंड में इन दोनों पदाधिकारीयों का ट्रांसफर खूब हो रहा है। इसी क्रम में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों का भी तबादला किया गया। इसमें इन दिनों जो न्यायिक हिरासत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद है, उनका भी तबादला कर दिया गया।
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसमें 66 नंबर में डॉक्टर सतीश कुमार का स्थानांतरण करते हुए उन्हें चिकित्सा पदाधिकारी ट्रॉमा सेंटर हजारीबाग में ट्रांसफर किया गया है। यह दर्शाया भी गया है कि वह वर्तमान समय में चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में पदस्थापित है, जबकि वे ज जेल में बंद है।
Hazaribagh: घूस मामले में चिकित्सक हुए थे गिरफ्तार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में चिकित्सा प्रभारी के पद पर कार्यरत डॉ. सतीश कुमार को विगत 1 जुलाई 2025 को एसीबी टीम ने तीन हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेज दिया था। दरअसल, चौपारण प्रखंड के दादपुर गांव निवासी उज्जवल कुमार सिंह जो ममता वाहन के मालिक हैं, इन्होंने डॉक्टर सतीश कुमार के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि ममता वाहन का 7 महीने का बिल का भुगतान बकाया है, जिसकी राशि 25 हजार रुपये थी। बिल में सिग्नेचर करने के लिए डॉक्टर सतीश कुमार ने 5 हजार रुपये की मांग की थी। इस बीच एसीबी ने उन्हें 3 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights