Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Hazaribagh Murder : युवक की हत्या से मचा बवाल, उग्र भीड़ ने किया सड़क जाम, स्थिति तनावपूर्ण…

Hazaribagh Murder : हजारीबाग जिले के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरगांव में एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। नमस्कार चौक निवासी प्रभात कुमार का शव पास की बाकर गली से बरामद किया गया, जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। युवक की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर खीरगांव मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

Hazaribagh Murder : युवक की हत्या से मचा बवाल, उग्र भीड़ ने किया सड़क जाम, स्थिति तनावपूर्ण...

ये भी पढ़ें- Jamshedpur : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी गोपाल यादव को मिली धमकी, विधायक सरयू राय पर… 

सड़क जाम के कारण आवाजाही ठप

घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। आवा-जाही पूरी तरह ठप हो चुकी है। लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी करे, पीड़ित परिवार को मुआवजा दे और मृतक के छोटे भाई को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।

Hazaribagh Murder : मामले की जानकारी देते स्थानीय लोग
Hazaribagh Murder : मामले की जानकारी देते स्थानीय लोग

ये भी पढ़ें- Dhanbad : CISF और BCCL की संयुक्त कार्रवाई, अवैध माइंस संचालकों में मचा हड़कंप… 

युवक प्रभात कुमार के बारे में बताया गया है कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके ऊपर ही उसके माता-पिता, भाई और बहन की आर्थिक जिम्मेदारी थी। युवक की इस निर्मम हत्या ने परिजनों को तोड़कर रख दिया है। घटना के बाद पूरे घर में मातम का माहौल है।

Hazaribagh Murder :  मौके पर पहुंची पुलिस, भीड़ आक्रोशित

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हजारीबाग के सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि स्थिति को सामान्य किया जा सके। हालांकि लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आक्रोशित भीड़ लगातार न्याय की मांग कर रही है और दोषियों को फांसी देने की मांग उठा रही है।

Hazaribagh Murder : स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स तैनात
Hazaribagh Murder : स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स तैनात

ये भी पढ़ें- Dhanbad : Whatsapp पर अश्लील चैट कर बनाते थे वीडियो और ऐसे करते थे ठगी, 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार… 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। जगह-जगह पर जवानों का तैनाती की गई है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाकर गली में लंबे समय से अराजकता का माहौल है। वहां आए दिन चोरी, छिनतई और असामाजिक गतिविधियां होती रहती हैं। इलाके में अंधेरा बना रहता है, जिससे महिलाओं और बच्चों का निकलना भी असुरक्षित हो गया है। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते इन घटनाओं पर ध्यान दिया गया होता, तो शायद आज यह दर्दनाक हादसा नहीं होता।

Hazaribagh Murder : लोगों को समझाती पुलिस
Hazaribagh Murder : लोगों को समझाती पुलिस

ये भी पढ़ें- Anil Tiger Murder Case : इस वजह से हुई थी बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या, मामले का सनसनीखेज खुलासा… 

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि प्रभात रामनवमी देखने के लिए हजारीबाग आया था और आज ही अपने काम पर लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ा सदमा है। हालांकि अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।

घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है लेकिन आधिकारिक रूप से किसी भी गिरफ्तारी या सुराग की पुष्टि नहीं की गई है। लोगों को शांत करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। खीरगांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत… 

शशांक शेखर की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe