हजारीबाग, 30 अगस्त 2024: बड़कागांव पूर्वी की मुखिया विमला देवी और उनके पति राजकुमार साव को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बड़कागांव के बड़का गांव स्थित उनके आवास से की गई।
मुखिया और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत क़िस्त का पैसा दिलवाने के नाम पर रिश्वत ली थी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें हजारीबाग एसीबी मुख्यालय लाया गया, जिससे बड़कागांव में हड़कंप मच गया।
इस मामले में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी एसीबी दफ्तर पहुंची और मामले की जानकारी प्राप्त की। विधायक ने आरोपों पर पुन: जांच की मांग की और कहा कि एसीबी की कार्यप्रणाली पर सवाल नहीं है, लेकिन एक जनप्रतिनिधि के नाते उन्हें जानकारी प्राप्त करने का अधिकार है। विधायक ने आरोप लगाया कि पीड़ित पक्ष ने बताया है कि कुछ लोग उनके घर पर पैसे फेंक गए थे, जिसके आधार पर एसीबी ने कार्रवाई की।
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और सभी तथ्यों को ध्यान में रखा जाएगा। इस दौरान एसीबी दफ्तर में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
अभी तक एसीबी द्वारा की गई इस कार्रवाई के खिलाफ बड़कागांव में ग्रामीणों ने मुखिया के समर्थन में प्रदर्शन किया है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है।