मोतिहारी : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मोतिहारी के पकड़ी दयाल में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया। वहीं भाजपा जिला कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन किया। साथ ही मंगल पांडे ने राष्ट्रीय जनता दल को ‘बंजर पार्टी ‘का नामकरण करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल 20 वर्षों से सत्ता से बाहर है। जनता ने राजद को बंजर बना दिया है। उनके नेता केवल जनता को ठगने, लूटने और भ्रष्टाचार करने का काम करते हैं। इसीलिए जनता लालू परिवार की नहीं सुनने वाली है। सारे भ्रष्टाचारी का एक साथ गठबंधन हुआ है लेकिन आने वाले समय में एनडीए की सरकार एक बार फिर बिहार में बनने वाली है। हमारी एनडीए की सरकार बिहार में बड़े पैमाने पर युवाओं को नियुक्ति पत्र देने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के तहत 43 हजार, कृषि विभाग के तहत 20 हजार और अन्य विभागों से भी हजारों युवकों को नियुक्ति पत्र मिलने वाली है। मोतिहारी में भी मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है और जल्द ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी।
यह भी पढ़े : अनंत सिंह को कोर्ट से लगा झटका, याचिका खारिज, जेल में ही रहेंगे बाहुबली नेता
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट